जिले में किलकारी से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में होगा सुधार
किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जिले में किलकारी से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में होगा सुधार
किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
नरसिहंपुर। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण सीएमएचओ डॉ. आशीष प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सरस होटल नरसिंहपुर में अरमान संस्था भोपाल के सहयोग से दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजकिशोर पटेल, सिविल सर्जन डॉ. जीसी चौरसिया, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी साईखेड़ा, डीपीएम, डीसीएम मौजूद थे।
प्रशिक्षण में अरमान संस्था किलकारी की जबलपुर संभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री आदेश कौरव ने बताया कि भारत सरकार ने गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों के लिए किलकारी कार्यक्रम की शुरुआत की है। आशाओं की क्षमता और संवाद कौशल को बढ़ाने के लिए मोबाइल अकादमी की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से लक्षित लाभार्थियों के साथ और अधिक प्रभावी ढंग से संवाद हो सकेगा और गर्भावस्था के दौरान देखभाल करने के भी तरीके सीख सकेंगे।
राज्य कार्यक्रम प्रबंधक मोबाइल अकादमी डॉ. दिग्विजय सिंह ने कहा कि किलकारी कार्यक्रम के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार हम सबको अवश्य दिखाई देगा। इस कार्यक्रम के द्वारा गर्भवती माता को दूसरी तिमाही से लेकर बच्चों के जन्म से 1 वर्ष के होने तक उसकी देखभाल व स्वास्थ्य से संबंधित ऑडियो संदेश दिये गये हैं, जो मोबाइल के माध्यम से गर्भवती माता को प्राप्त होंगे। इससे गर्भवती माता एवं शिशुओं की सेहत में इससे सुधार होगा।
सीएमएचओ डॉ. आशीष प्रकाश सिंह ने बताया कि किलकारी कार्यक्रम हम सबके लिए एक नई मोबाइल- आधारित सेवा है, जो गर्भवती माताओं के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य गर्भावस्था, प्रसव और शिशु देखभाल के बारे में संदेश देकर नवजात शिशु की देखभाल के लिए स्वस्थ विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस दौरान डॉ. शिप्रा कौरव, डीपीएम डॉ. कमलेश ठाकुर, श्रीमती भारती चौरसिया, डीसीएम मुकेश रघुवंशी, श्री गुंजन शर्मा व अन्य प्रशिक्षकों ने भी किलकारी एवं मोबाइल अकादमी के बारे प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में लगभग 54 प्रतिभागियों डीईओ, डेटा मैनेजर, बीसीएम और बीपीएम ने भाग लिया।