जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस की बैठक संपन्न
जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस की बैठक संपन्न

गाडरवारा। विगत दिवस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक एक होटल में जिला प्रभारी जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके की विशेष उपस्थिति में आयोजित की गई । बैठक का उद्देश्य आगामी 27 तारीख को मऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जय बापू ,जय भीम, जय संविधान, एवं विरोध प्रदर्शन को सफल बनाना है ।समस्त जिलों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस पार्टी के जांबाज कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे एवं संगठन को मजबूत करने व कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए बैठक में चर्चाएं की गई उक्त बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए अपनी परेशानियां जिला प्रभारी के समक्ष रखी बैठक में कार्यकर्ताओं कि प्रत्येक समस्याओं का समाधान करते हुए विधायक सुनील उईके ने सभी से मऊ जाने की अपील करते हुए कहा कि मुझे नरसिंहपुर जिले का दायित्व दिया गया है मैं अपने दायित्व का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रहा हूं । अभी कुछ ही दिनों में सभी कांग्रेस संगठन में नियुक्तियां होना है जो व्यक्ति सक्रिय रहते हुए कार्य करेगा उसे संगठन में स्थान देकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । कांग्रेस के हर जांबाज़ कार्यकर्ता को मिलजुल कर कार्य करना है टिकट वितरण के समय सभी स्वतंत्र होते हैं सब अपनी योग्यता अनुसार टिकट की दावेदारी कर सकते हैं टिकट किसी एक को मिलेगी बी फार्म आने के बाद सभी को एक ही चीज का ध्यान रखना है वह कांग्रेस पार्टी का पंजा निशान सभी मतभेद भूल कर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाना है। पूर्व विधायक सुनीता पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत,जिला पंचायत सदस्य मोना कौरव, जनपद अध्यक्ष राधाबाई अहिरवार,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनीता जायसवाल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन,प्रदेश सचिव अभिनय ढीमोले, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कौरव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संगीता जायसवाल,किसान कांग्रेस अध्यक्ष उमा गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पटेल, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग हरिसिंह अहिरवार,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष राजदीप दुबे,ने भी सभी से मऊ जाने की अपील की और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुटता से कार्य करने की बात रखी। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अवधेश रूसिया सतीश सैनी एवं आभार शिवकुमार नीखरा द्वारा किया गया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठजन सभी बिंगो के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।