गाडरवारा पुलिस का बड़ा एक्शन: 10.70 लाख की स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ स्मैक के नशे के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, थाना गाडरवारा पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंर्तराज्जीय स्मैक तस्कर, लगभग 10 लाख 70 हजार कीमत की 88.34 ग्राम स्मैक जप्त, तस्कारों की गिरफ्तारी से गाडरवारा में अवैध मादक पदार्थ समैक की सप्लाई हुयी खत्म
गाडरवारा । पुलिस थाना परिसर में नरसिंहपुर जिले के एडिशनल एसपी संदीप भूरिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ, अबैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, साथ ही नशे का कारोबार एवं सेवन करने वालों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु संपूर्ण जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड की कार्यवाही की गयी एवं नशे का सेवन करने वालों को नशे की लत से छुटकारा दिए जाने हेतु विशेष किए गए जिसके परिणाम स्वरूप गाडरवारा क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले में नशे के कारोबार पर रोकथाम लगाने में नरसिंहपुर पुलिस रही सफल ।
अवैध मादक पदार्थ स्मैक की जिले में सप्लाई करने वाले अंर्तराज्जीय तस्करों को गिरफ्त में लेने हेतु बनायी गयी थी विशेष कार्ययोजना संपूर्ण जिला एवं गाडरवारा क्षेत्र अंतर्गत अवैध नशे के कारोबारियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की गयी एवं गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अवैध स्मैक की सप्लाई करने वालों को गिरफ्त में लेने हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष कार्ययोजना तैयार कर विशेष टीमों का गठन किया जाकर मुखबिरों एवं अन्य माध्यमों से जानकारियों का एकत्रित किया गया एवं क्षेत्र में नजर गयी।
पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंर्तराज्जीय स्मैक तस्कर
पुलिस द्वारा किये गये विशेष प्रयासों के चलते दिनांक 6 एवं 7 जनवरी 2025 की दरम्यानी रात करीबन 12 बजे गाडरवारा पुलिस टीम को सूचना के आधार पर बायपास यात्री प्रतीक्षालय, राघवनगर बोहानी के पास कजले में स्मैक की सप्लाई करने वाले अंर्तराज्जीय तस्करों के आने की सूचना प्राप्त हुयी पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन के आकर आरोपियों को दबोचने हेतु घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी 1. गुलाब सिंह तंवर उर्फ छोटू तंवर पिता शंकर लाल तंवर, उम्र 35 वर्ष, निवासी रिचाडिया, थाना भोजपुर, जिला राजगढ़ को गिरफ्त में लेकर उसके कब्जे से 44.87 ग्राम स्मैक, मोबाईल एवं नगदी राशि जप्त की गयी। 2. जानकी लाल तंवर पता ग्यारसी राम तंवर, उम्र 30 वर्ष, निवासी बोरदा, श्री जी थाना भोजपुर, जिला राजगढ़ कों गिरफ्त में लेकर उसके कब्जे उसके कब्जे से 43.47 ग्राम स्मैक, मोबाईल एवं नगदी राशि जप्त की गयी।
लगभग 10 लाख 70 हजार कीमत की स्मैक जप्त
उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक कुल 88.34 अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमती करीबन 10,70,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं नगदी राशि जप्त कर आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाकर उनके विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्र. 37/25 धारा 8,21 (b) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पूर्व आपराधिक रिकार्ड
ज्ञात हो कि पकड़ा गया आरोपीगण जानकी लाल तंवर एवं गुलाब सिंह तंवर उर्फ छोटू तंवर अवैध मादक पदार्थ स्मैक का बड़ा तस्कर हैं। आरोपी जानकी लाल तंवर के विरूद्ध कोतवाली नरसिंहपुर के N.D.P.S. ACT के प्रकरण में सजायाब है जो वर्तमान में जमानत पर था एवं गुलाब सिंह तंवर के विरूद्ध थाना भोजपुर, राजगढ़ में आबकारी एक्ट, मारपीट, खिलचीपुर, राजस्थान में N.D.P.S. ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गये है। साथ ही आरोपी गुलाब सिंह तंवर उर्फ छोटू तंवर थाना गाडरवारा के अपराध क्र.1334/2024 एवं अपराध क्र.22/2025 धारा 8, 21(b), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी था।
जिले में अवैध स्मैक की सप्लाई हुई खत्म
उक्त दोनों आरोपी अवैध स्मैक के शातिर तस्कर है दोनों के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध हो चुके है एवं इनके द्वारा जिले में बड़ी मात्रा में स्मैक की सप्लाई की जाती रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी से गाडरवारा क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई खत्म हो गयी है।
गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका
जिले में स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा, रत्नेश मिश्रा, थाना प्रभारी, गाडरवारा, निरीक्षक प्रियंका केवट, सहायक उप निरीक्षक, राजेश शर्मा, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, मोहन चौरे, आरक्षक दिनेश पटैल, आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट, अरक्षक हरिशंकर की मुख्य भूमिका रही