गाडरवारा: बाल भारती पब्लिक स्कूल के छात्र अविरल जैन ने अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में रच दिया इतिहास, हासिल की इंटरनेशनल रैंक-1

गाडरवारा। शिक्षा के क्षेत्र में गाडरवारा के लिए गर्व का क्षण! बाल भारती पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी के कक्षा 6वीं के छात्र अविरल जैन ने SOF (Science Olympiad Foundation) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (IMO) परीक्षा में इंटरनेशनल रैंक-1 प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
अविरल की यह अभूतपूर्व उपलब्धि उनकी निरंतर मेहनत, बुद्धिमत्ता और विद्यालय द्वारा दिए गए शिक्षण निर्देशन का सशक्त प्रमाण है। इस ऐतिहासिक सफलता ने यह सिद्ध किया है कि यदि मार्गदर्शन उत्कृष्ट हो और छात्र में लगन हो, तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चुनौतियां भी पीछे छूट जाती हैं।
विद्यालय की उपलब्धि, क्षेत्र का सम्मान
बाल भारती पब्लिक स्कूल, जो चाइल्ड एजुकेशन सोसायटी (पंजी.), नई दिल्ली द्वारा संचालित है, सदैव अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए समर्पित रहा है। विद्यालय के लिए यह सम्मान केवल एक छात्र की सफलता नहीं, बल्कि पूरे शिक्षण समुदाय की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
प्रवेश प्रारंभ – उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं।
बाल वाटिका से कक्षा I से IX एवं कक्षा XI (विज्ञान एवं वाणिज्य) में सीमित सीटें उपलब्ध हैं। विद्यालय में आधुनिक शिक्षण प्रणाली, अनुभवशील शिक्षकगण और सुसज्जित सुविधाएं छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करती हैं।
बाल भारती पब्लिक स्कूल शिक्षा की उस नींव को मजबूती देता है, जहां से निकलकर छात्र न केवल परीक्षाओं में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय देते हैं।
अविरल जैन की सफलता उसी यात्रा का एक शानदार उदाहरण है।