
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नरसिंहपुरः नगर में खैरापति मंदिर के पास मोहन सिंह पटेल (भूरा पटेल),प्रभात पटेल के निज निवास पर आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी तक श्रीमद भागवत महापुराण आयोजन कलश यात्रा के साथ आरंभ हो रहा है जो कि 21जनवरी तक चलेगा, यह महापुराण कथा व्यास पं. श्री कैलाश आचार्य जी (रहली वाले) के मुखारविंद से संगीतमय होगा।22 जनवरी को भंडारा,महाप्रसादी के साथ समापन होगा, उपरोक्त श्रीमद भागवत महापुराण का श्रवण करनें यजमान मोहन पटेल, प्रभात पटेल, के अलावा मूलचंद पटेल,लखन, कपिल ,विनत पटेल सहित परिजनों ने अधिकाधिक संख्या में पधार कर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ उठाने का निवेदन किया है।
WhatsApp Group
Join Now