
गाडरवारा। मध्यप्रदेश पेंशनर समाज तहसील शाखा गाडरवारा अध्यक्ष महेश नेमा द्वारा अवगत कराया गया है कि एक दिसंबर को पेंशनरों की मासिक बैठक में हुए निर्णय अनुसार 17 दिसंबर को पेंशनर सम्मान समारोह के आयोजन के संबंध में स्टेट बैंक गाडरवारा प्रबंधन से संपर्क किया गया। वार्ता अनुसार बैंक द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसंबर को पेंशनर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनरों का विशेष सम्मान प्रस्तावित है। अतः तहसील के समस्त शहरी एवं ग्रामीण पेंशनर भाई बहनों से आग्रह है कि सभी की उपस्थिति इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आवश्यक है। इस कार्यक्रम का स्थान एवं समय की सूचना बाद में प्रेषित की जाएगी।
Also read- गाडरवारा पुलिस ने मधुर चौरसिया की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में
WhatsApp Group
Join Now