द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का गुरुधाम दिघोरी आगमन 17 अप्रैल को

संवाददाता अवधेश चौकसे
सिवनी (दिघोरी)। धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है जब द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का शुभागमन 17 अप्रैल 2025, गुरुवार को प्रातः 9 बजे गुरुधाम दिघोरी में होने जा रहा है। यह दिव्य अवसर गुरुरत्नेश्वर महादेव मंदिर, दिघोरी में आयोजित होगा।
यह आगमन ब्रम्हलीन स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की पावन स्मृति से भी जुड़ा है। पूज्य शंकराचार्य जी के साथ गुरुदेव भगवान का श्री विग्रह भी दिघोरी आगमन पर विराजित होगा। श्रद्धालु इस अद्भुत अवसर पर श्री विग्रह के दर्शन कर आत्मिक लाभ अर्जित कर सकेंगे।
धर्मप्रेमी बंधुओं से आग्रह किया गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में इस पुण्य अवसर पर पहुँचकर पूज्य शंकराचार्य महाराज के दर्शन करें और उनके सान्निध्य में धर्मलाभ प्राप्त करें।
पूज्य महाराज श्री दिघोरी गुरुधाम में दोपहर 2 बजे तक विराजमान रहेंगे, इसके पश्चात वे छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
स्थान: गुरुरत्नेश्वर महादेव मंदिर, दिघोरी, सिवनी
दिनांक: 17 अप्रैल 2025, गुरुवार
समय: प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक