दुल्हन बनकर पहुँची कोर्ट , बोली-मुझे खाना खाना है, कुछ देर बाद उल्टे पैर भागा दूल्हा
लुटेरी दुल्हन ने जीजा-साले को दिया जोर का झटका
एक जीजा अपने साले को लेकर बैतूल पहुंचा. उसने यहां साले की कोर्ट मैरिज करा दी. बाकायदा बहू को मंगलसूत्र और बाकी सामान दिया। लेकिन, एक ढाबे पर जब वे खाना खाने रुके तो वहां बवाल मच गया, जीजा-साले को यहां जोर का झटका लगा, यह कहानी आपको हैरान कर देगी।
बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल में एक ऐसी लुटेरी दुल्हन पकड़ी गई है, जो एक ही दिन में दूल्हे को लाखों रुपये का चूना लगा देती है. वह एक ही दिन में कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करके लाखों की ठगी करके फरार हो जाती है. इस ठगी में उसकी पूरी गैंग साथ देती है. इस मामले में बैतूल पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, दुल्हन सहित चार लोग अभी भी फरार हैं. इस ठगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने लोगों से शादी का संबंध तय करते वक्त सावधानी बरतने की अपील की है।
गौरतलब है कि, यह ठगी देवास जिले के हाटपिपल्या के रहने वाला धर्मेंद्र बागवान से हुई. दरअसल, कुछ दिनों पहले राजेश मंसूरिया अपने साले धर्मेंद्र बागवन की शादी के लिए लड़की देखने बैतूल आया. दोनों को बैतूल का ही रहने वाला सुरेंद्र यादव लड़की के घर ले गया. यहां धर्मेंद्र की शादी सीमा यादव नाम की लड़की से तय करवाई गई. इस बीच बिचौलिए सुरेंद्र यादव ने शादी से पहले सीमा यादव को डेढ़ लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद राजेश ने सीमा के खाते में 40 हजार 500 रुपये डिजिटली ट्रांसफर कर दिए. इसके साथ ही उसने सीमा को एक लाख रुपये कैश दे दिए।
जीजा ने बहू को दिए जेवर
इसके बाद दोनों पक्ष कोर्ट पहुंचे. यहां वकील ने सीमा यादव और धर्मेंद्र बागवन को लिव इन पार्टनर का एग्रीमेंट बनवाकर दे दिया. राजेश ने होने वाली बहू को एक सोने का मंगलसूत्र और चांदी की पायल भी उपहार में दे दी. कोर्ट से निकलकर दुल्हन सीमा यादव अपने दूल्हे धर्मेंद्र और उसके जीजा के साथ देवास के लिए रवाना हो गई. बस इसके बाद कहानी पूरी तरह बदल गई. बैतूल-इंदौर हाइवे पर ग्राम चिरापाटला में सीमा यादव ने खाना खाने की इच्छा जताई. उसकी बात सुनकर सभी एक ढाबे पर खाने के लिए रुक गए. सीमा ये बोलकर उठ गई कि उसे वॉशरूम जाना है. वह जैसे ही ढाबे के बाहर गई, तो वहां एक अंजान शख्स टू-व्हीलर लेकर तैयार खड़ा था. सीमा तुरंत स्कूटी पर बैठ गई और दोनों वहां से गायब हो गए।