बोर्ड परीक्षा परिणाम बढ़ाने की कयावद, संकुल स्तरीय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की कार्यशाला प्रारंभ
बोर्ड परीक्षा परिणाम बढ़ाने की कयावद, संकुल स्तरीय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की कार्यशाला प्रारंभ
रिपोर्टर शेख आरिफ नर्मदापुरम
सिवनीमालवा: लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार कक्षा दसवीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में वृद्धि एवं सुधार हेतु शिक्षकों द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं इसी प्रकार संकुल केंद्र हिरनखेड़ा में संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा एवं शासकीय हाई स्कूल मकोडिया एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा में कक्षा दसवीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की कार्यशाला आयोजित की गई इसमें तीनों विद्यालय से 65 विद्यार्थी शामिल हुए कार्यशाला में दिनांक 27 दिसंबर 2024 को अंग्रेजी, संस्कृत एवं गणित विषय की कठिनाइयों पर छात्र-छात्राओं से जानकारी ली गई कठिन अवधारणाओ को विशेष शिक्षक ने सरल तरीके से समझाया प्रत्येक विषय के तीन-तीन शिक्षकों को दो-दो घंटे का समय दिया गया तीनों शिक्षकों ने विषय वार प्रत्येक शिक्षक ने 40 मिनट तक अध्यापन कार्य कराया कार्यशाला में गणित, अंग्रेजी तथा संस्कृत विषय में तिमाही एवं अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ लाने वाले तीनों स्कूलों के विद्यार्थियों का सम्मान एवं प्रोत्साहित किया गया इसमें विशेष शिक्षकों को इकाई बार पाठ्यक्रम को विभाजित किया गया शेष रहे तीन विषय सामाजिक, विज्ञान, हिंदी एवं विज्ञान विषय की कार्यशाला दिनांक 30 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी आज की कार्यशाला में गणित विषय के शिक्षक वीरेंद्र यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा, लखनलाल सुलेखिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा एवं श्रीमती रीमा सिंह शासकीय हाई स्कूल मकोडिया, अंग्रेजी विषय के शिक्षक श्रीमती सुनीता राजपूत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा, श्रीमती रुचि राठौर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा संस्कृत विषय के लिए शिव शंकर चौधरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा एवं श्रीमती अर्चना खरे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा ने विषय की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी कार्यशाला में संकुल प्राचार्य राकेश साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा के प्राचार्य राममोहन रघुवंशी उपस्थित थे ।