डोकरघाट के शासकीय विद्यालय में बाल मजदूरी पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
डोकरघाट के शासकीय विद्यालय में बाल मजदूरी पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

नरसिंहपुर, 11 जनवरी 2025: डोकरघाट स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला में आज आगाज़ इंटर्न श्रुति गुप्ता के निर्देशन में बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्रीमती मालती विश्वकर्मा और शिक्षक श्रीमान रुद्र प्रताप सिंह एवं श्रीमती रामबाई चन्दैया उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और विचारों को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और समाज को बाल मजदूरी की समस्या और इसके समाधान के प्रति जागरूक करना था।
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) के महत्व की जानकारी दी गई।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान: सोमवती चौधरी
द्वितीय स्थान: गुंजन मेहरा
तृतीय स्थान: कृष्ण कुमार चौधरी
इस आयोजन में सपना ठाकुर, नेहा मेहरा, प्रीति मेहरा, कृष्ण कुमार चौधरी, अरबाज खान और अन्य बच्चों ने भी भाग लिया। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा मिलती है।