बिहारबेगूसराय

बिहार में पकड़ौआ विवाह: रोता रह गया BPSC शिक्षक, लड़की वालों ने जबरदस्ती भरवा दी दुल्हन की मांग

बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले अवनीश कुमार, जिन्होंने हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा पास कर शिक्षक बनने का सपना पूरा किया था, एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाले मामले का शिकार हो गये.

पकड़वा विवाह। शुक्रवार (13 दिसंबर) को स्कूल जाते समय, जहां वह नियुक्त हुए थे, दो स्कॉर्पियो ने उनके ई-रिक्शा को रोक लिया. दर्जनभर लोग गाड़ियों से बाहर निकले, बंदूकें तान दीं, और अवनीश को अगवा कर लिया. कुछ ही घंटों में उन्हें पीटा गया और बंदूक की नोक पर एक लड़की से शादी करने पर मजबूर किया गया.

यह घटना बिहार में ‘पकड़वा विवाह’ की परंपरा का ताजा उदाहरण है, जिसमें अविवाहित पुरुषों को जबरन शादी के लिए मजबूर किया जाता है. पुलिस के अनुसार, 2024 में बिहार में पिछले 30 वर्षों के सबसे ज्यादा जबरन शादी के मामले दर्ज किए गए हैं.

क्या है पूरा मामला

बेगूसराय जिले के राजाैरा गांव निवासी और सुधाकर राय के बेटे अवनीश कुमार को लखीसराय जिले की युवती गुंजन के रिश्तेदारों ने अगवा किया. गुंजन ने दावा किया कि वह और अवनीश पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध में थे. हालांकि, अवनीश, जिन्होंने हाल ही में सरकारी शिक्षक की नौकरी पाई थी और कटिहार जिले के एक मिडिल स्कूल में पोस्टेड थे, ने इस रिश्ते को शादी में बदलने से इनकार कर दिया था.

इसे भी पढ़े-फरार एजेंट को बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा की गाइडलाइन पर उठे सवाल

गुंजन ने आरोप लगाया कि उनका रिश्ता गंभीर था. उन्होंने कहा, ‘हम चार साल से एक-दूसरे के साथ थे. वह मुझे अपने घर और स्कूल ले गए थे. उन्होंने मुझसे शादी करने और परिवार बसाने का वादा किया था. जब मैंने अपने परिवार को इस बारे में बताया और हमने उनसे शादी की बात की, तो उन्होंने मना कर दिया. यह अस्वीकार्य था.’

घटना के तीन दिन पहले, गुंजन के परिवार ने कथित तौर पर कटिहार में दोनों को एक साथ देखा. इसके बाद गुंजन के रिश्तेदारों ने अवनीश को अगवा कर लिया और उन्हें मंदिर में जबरन शादी करने पर मजबूर किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया कि अवनीश को कई लोग पकड़कर रखे हुए हैं, जबकि गुंजन शादी के परिधान और सिर पर सिंदूर लगाए खड़ी थीं. वीडियो में अवनीश शादी के रस्मों को पूरा करने के दौरान काफी परेशान और असहज दिखे.

इसे भी पढ़े-एक और ढोंगी साधु की काली करतूत का पर्दाफाश; युवती के साथ 7 महीने तक रंगरलियां मनाने के बाद महंत फरार

लड़के वालों ने अपनाने से किया इनकार

शादी के बाद गुंजन अपने परिवार के साथ अवनीश के बेगूसराय स्थित घर पहुंची, लेकिन वहां विवाद खड़ा हो गया. अवनीश किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो गए. जब गुंजन उनके घर पहुंची, तो अवनीश के परिवार ने उसे बहू मानने से इनकार कर दिया. गुंजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा, ‘मैंने सिर्फ अपना हक मांगा है. हमें न्याय मिलना चाहिए.’ वहीं, अवनीश ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका गुंजन से कोई प्रेम संबंध नहीं था.

इसे भी पढ़े-सहेली के साथ मेला घूमने निकली लड़की, पहले से बना था मास्टर प्लान, झूले की जगह बिस्तर पर पहुंचाया

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अवनीश ने कहा, ‘मुझे उस लड़की से कोई लगाव नहीं है. उसने मुझे परेशान किया और बार-बार फोन कर मेरा पीछा करती रही. घटना के दिन कुछ लोग स्कॉर्पियो में आए और मुझे अगवा कर लिया, मारा-पीटा और जबरन सिंदूर लगाकर शादी की रस्में पूरी करने की कोशिश की. मैंने इसका पूरे समय विरोध किया.’ गुंजन ने अपने दावों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि अवनीश ने भी अपने अपहरण और शारीरिक उत्पीड़न को लेकर अलग शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!