लक्ष्य परचानी पूरे विश्व में द्वितीय रहे: यूसीमास गाडरवारा के 17 प्रतिभाशाली बच्चों ने दिल्ली में दम दिखाया
लक्ष्य परचानी पूरे विश्व में द्वितीय रहे: यूसीमास गाडरवारा के 17 प्रतिभाशाली बच्चों ने दिल्ली में दम दिखाया

गाडरवारा l नगर के होनहार बच्चों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और काबिलियत से नया मुकाम हासिल किया है। 14 दिसंबर को नई दिल्ली के दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यूसीमास अबेकस मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता में यूसीमास गाडरवारा सेंटर के चयनित 17 प्रतिभाशाली छात्रों ने नगर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है।नगर की ग्लोटच अकादमी के संचालक नवीन सोनाली चौबे ने समस्त पालकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 50 देशों के 6000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने 200 गणितीय सवालों का हल मात्र 8 मिनट में हल करने की कठिनतम चुनौती को विश्व के 50 देशों एवं भारत के हर प्रांत से आए प्रतिभाशाली बच्चों के मध्य हजारों दर्शकों के मध्य सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया।
यूसीमास गाडरवारा : सफलता की मिसाल
ग्लोटच अकादमी यूसीमास गाडरवारा के बच्चों ने इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर को गौरवान्वित किया था। अब इन चयनित बच्चों ने अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता पूर्वक पेश किया है।
अभ्यास और समर्पण का बना आदर्श
सभी चयनित बच्चों ने नियमित कठोर अभ्यास कर इस नए आयाम को छुआ है। यूसीमास गाडरवारा करेली सेंटर के अनुभवी प्रशिक्षक नवीन सोनाली चौबे ने बच्चों को कठिन से कठिन समस्याओं के समाधान की तकनीकें सिखाई। बच्चों और उनके अभिभावकों का कहना है कि यह मौका उनके जीवन को नई दिशा देने वाला है।
इसे भी पढ़े-मधुर चौरसिया हत्याकांड: आरोपी के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कुचबंदिया मोहल्ले में बनेगी पुलिस चौकी
संस्था के संचालक नवीन सोनाली चौबे के अनुसार इन बच्चों द्वारा इस अद्वितीय अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में नगर की ओर से भारत राष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया है।सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपने प्रशिक्षण लेवल के अनुसार प्रदर्शन किया एवं निम्न अनुसार विजेता रहे।
यू सी मास अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्व विजेता बच्चे
लक्ष्य राहुल परचानी संपूर्ण विश्व में द्वितीय श्रेष्ठ विक्रांत नगरिया विश्व में तीसरा स्थान ,आरव कमलेश बोहरे विश्व में तीसरा स्थान शुभ नरेंद्र चौधरी विश्व में तीसरा स्थान, नमामि श्रीकांत कौरव विश्व में तीसरा स्थान,मोइज उल हक विश्व में तीसरा स्थान, प्रयान राधा मोहन तिवारी विश्व में तीसरा स्थान,आर्या मनीष तिवारी विश्व में तीसरा स्थान,मोनिश पवन कौरव विश्व में तीसरा स्थान आदित्य बलराज कौरव विश्व में तीसरा स्थान,अथर्व आशीष खरे विश्व में तीसरा स्थान,आरव आशीष खरे विश्व में तीसरा स्थान,राघव विवेक दुबे विश्व में तीसरा स्थान,देव प्रवीण मोकलकर विश्व में तीसरा स्थान, नायरा खुशबू परचानी विश्व में तीसरा स्थान,नव्या अभिषेक कौरव विश्व में तीसरा स्थान,आरुष संगीता चौधरी विश्व में तीसरा स्थान।
प्रतियोगिता का उद्देश्य
इस प्रतियोगिता का मकसद बच्चों की गणना क्षमता, एकाग्रता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ावा देना है। इस मंच ने बच्चों के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई पर ले जाने का अवसर प्रदान किया है।
हर्ष का विषय है कि हमारी संस्था ग्लोटच एकेडमी के 17 बच्चों ने यूसीमास की इंटरनेशनल एवं नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया एवं विजेता हुए।
इसे भी पढ़े-सहेली के साथ मेला घूमने निकली लड़की, पहले से बना था मास्टर प्लान, झूले की जगह बिस्तर पर पहुंचाया
प्रतियोगिता 14 एवं 15 दिसम्बर को मल्टीपरपस हॉल, दिल्ली यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली में आयोजित हुई। इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत सहित विश्व के लगभग 50 देशों के यूसीमास कोर्स करने वाले 5 से 13 वर्ष के प्रतियोगी शामिल हुए। प्रतियोगिता में अंकगणित जोड़, घटाना, गुणा, भाग के 200 सवालों को 8 मिनट में लिखित में हल करने का लक्ष्य रहा। प्रश्न पत्र प्रतियोगी की उम्र एवं कोर्स के टर्म के अनुसार अलग-अलग हुआ। भारत के प्रतियोगियों को एक ही प्रश्न पत्र हल करना होगा इसी प्रश्नपत्र से नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिता के परिणाम अलग-अलग घोषित हुए ।
सभी प्रतियोगिता के रिजल्ट 14 दिसम्बर की रात्रि 11 बजे के बाद पैन्ट्स के मोबाईल नं.पर एवं यूसीमास की वेबसाईट अथवा यूसीमास इंडिया के मोबाइल नं. पर कॉल करके प्राप्त हुए। रिजल्ट की घोषणा के उपरान्त 15 दिसम्बर 2024 को विजेता हुए प्रतियोगियों को दिल्ली यूनिर्वसिटी में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में ट्राफी, एवं सर्टिफिकेट से पुरुस्कृत किया गया।
राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ग्लोटच एकेडमी की छात्र/छात्राएँ प्रतिवर्ष नगर का नाम गौरवान्वित करते आ रहे हैं।