सहेली के साथ मेला घूमने निकली लड़की, पहले से बना था मास्टर प्लान, झूले की जगह बिस्तर पर पहुंचाया
पहले के समय में लोग दोस्ती की खातिर कुछ भी कर गुजरते थे. दोस्त अपना नुकसान करवा कर सामने वाले के हित के लिए काम करते थे. लेकिन आज के समय में लोग इतने स्वार्थी हो गए हैं कि अपनों का नुकसान करने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसे में दोस्त और दोस्ती का रिश्ता तो अब स्वार्थ पर ही टिकने लगा है. जहां मौका मिलता है, वहीं दोस्त अपना मतलब निकाल कर आगे बढ़ जाते हैं. ऐसी ही एक स्वार्थी सहेली के चक्कर में फंसकर एक लड़की को अपनी इज्जत गंवाने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा.

इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र से सामने आई. यहां बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली अट्ठारह साल की छात्रा को एक फ़्लैट से बरामद किया गया. चतरा ने बताया कि वो अपनी सहेली के साथ मेला जाने के लिए निकली थी. लेकिन रास्ते में उसकी सहेली ने ऐसा खेल खेला कि वो इस फ़्लैट में आ गई, जहां उसके पुरुष मित्र ने उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की. जब लड़की चीखने लगी, तब आसपास के लोगों ने आकर उसे बचाया.
मेला जाना पड़ा महंगा
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वो अपनी दोस्त के साथ गुरुवार को मेला जाने के लिए निकली थी. रास्ते में उसकी दोस्त ने कहा कि स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया है. ऐसे में एक दोस्त की कार से चलते हैं. दोस्त के घर जाने के नाम पर सहेली उसे एक फ़्लैट में ले गई. वहां उसकी दोस्त ने लड़के के साथ शराब पी और अपनी दोस्त को भी पीने के लिए फ़ोर्स किया. लेकिन लड़की ने शराब नहीं पी. थोड़ी देर में उसकी दोस्त बहाने से फ़्लैट से बाहर चली गई और वो लड़के के साथ अकेली रह गई.
इसे भी पढ़े-बहन बोलकर तूने मेरे साथ…’, नौकरी के बदले इंजीनियर ने लड़की से कर दी ऐसी डिमांड, हुई चप्पल से पिटाई
करने लगा गंदी हरकत
जैसे ही छात्रा की दोस्त बाहर गई, उसका दोस्त लड़की के साथ अश्लील हरकत करने लगा. इससे घबराकर लड़की चीखने लगी. लड़की की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए और उन्होंने फ़्लैट का दरवाजा खुलवाया. बाद में मौके पर पुलिस आई और आरोपी युति और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. अब कार्यवाई की जा रही है.