132 केवी पोंडार उपकेंद्र में 50 एमवीए ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत, ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी राहत
132 केवी पोंडार उपकेंद्र में 50 एमवीए ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत, ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी राहत
नरसिंहपुर । परीक्षण संभाग नरसिंहपुर के अंतर्गत 132 के व्ही उपकेंद्र पोंडार में 132/33 KV, 50 एम व्ही ए ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत हुआ. इस ट्रांसफार्मर के चार्ज होने से उपकेंद्र की क्षमता 40 से बढ़कर 90 एमबीए की हो गई है तथा इससे सालीचौका पोंडर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को राहत मिलेगी.
अधीक्षण अभियंता परीक्षण एवं संचार सिवनी एन.एस.लोधी साहब जी के नियमित मार्गदर्शन और कार्यपालन अभियंता परीक्षण संभाग नरसिंहपुर रमेश सिंह की अगुवाई में यह ट्रांसफार्मर अल्प अवधि में उर्जीकृत किया गया.
इस संपूर्ण कार्य में सहायक अभियंता राजेश चतुर्वेदी, संजय सिंदे, कनिष्ठ यंत्री रंजीत कुमार कोरी,मुकेश अग्रवाल, कपिल कुमार भाजीपले एवं टेस्टिंग टीम खेमराज बिसेन,नितिन पटेल व उपकेंद्र स्टाफ़ शिवराज मरकाम ,शुभम लोधी छोटेलाल धानक , धनीराम धानक, यशीन खान ,राहुल विश्वकर्मा, कृष्णा यादव , राकेश ठाकुर,अभिषेक, नारायण, जय ठाकुर ,महेश कुशवाहाका विशेष योगदान रहा।