गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
गाडरवारा: मां नर्मदा चुनरी मनोरथ यात्रा 1 फरवरी को, सादर आमंत्रण
गाडरवारा: मां नर्मदा चुनरी मनोरथ यात्रा 1 फरवरी को, सादर आमंत्रण

गाडरवारा। प्रतिवर्षानुसार, मां नर्मदा की चुनरी मनोरथ यात्रा इस बार 1 फरवरी 2025, शनिवार को आयोजित की जा रही है। यात्रा का आयोजन नर्मदा मंदिर छिड़ाव घाट से दोपहर 1 बजे शुरू होकर, चौकी, चावड़ी, महावीर भवन, शिवालय चौक, सब्जी मंडी, जवाहरगंज और झंडा चौक होते हुए नर्मदा मढ़िया (जैन मंदिर के सामने चौकी मोहल्ला) पर समाप्त होगी।
यात्रा के समापन के बाद महाआरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मां नमामि नर्मदा भक्त समिति, गाडरवारा ने सभी भक्तों और श्रद्धालुओं से इस अवसर पर यात्रा में पूरे समय उपस्थिति की अपील की है। इस धार्मिक आयोजन में परिवार सहित आने के लिए सभी को सादर आमंत्रित किया गया है।
WhatsApp Group
Join Now