गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

गाडरवारा व सालीचौका में 396 वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को 595 सहायक उपकरण वितरित

वृद्धजन व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री सिंह

गाडरवारा । प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में अम्बेडकर भवन गाडरवारा एवं राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण सालीचौका में राष्ट्रीय वायोश्री योजनांतर्गत वृद्धजन व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। मंत्री श्री सिंह ने वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये।

इन कार्यक्रमों के दौरान कुल 396 वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को एडिप योजनांतर्गत कुल 595 सहायक उपकरण वितरित किये गये। इनमें गाडरवारा में 146 वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को 231 सहायक उपकरण और सालीचौका में 250 वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को 364 सहायक उपकरण वितरित किये गये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है। राज्य सरकार ने जरूरतमंद व्यक्तियों को तुरंत उपचार के लिए प्रदेश में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3 व्यक्तियों को यह सुविधा मुहैया कराई गई है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों ने घर- घर जाकर दिव्यांगजनों का सर्वे कर, उनको सूचीबद्ध कर आवश्यकता के अनुसार उनको आज सहायक उपकरण वितरित किये गये हैं। केन्द्र व राज्य सरकार गरीबों और दिव्यांगजनों की चिंता कर रही है और उनकी सहायता कर रही है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को ग्राम पंचायत सचिव व जीआरएस द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पात्र हितग्राही भी स्वयं अपने मोबाइल के माध्यम से पीएम आवास योजना- ग्रामीण में नाम जोड़ सकते हैं। सरकार का लक्ष्य है कि पात्र हितग्राहियों के पक्के आवास बनें।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि गाडरवारा विधानसभा के तहत 100 करोड़ रुपये की लागत से कौंड़िया से वायपास- कामती तक वायपास स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे फाटक में फ्लाई ओव्हर बनाये जा रहे हैं, जिससे यातायात सुगम होगा।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति मदद का भाव होना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में पात्र हितग्राहियों को 55 हजार रुपये की राशि दे रही है। इसका ग्राम पंचायत सचिव व जीआरएस द्वारा मुनादी कराकर व्यापक प्रचार- प्रसार करें।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिचा स्थापक, अन्य जनप्रतिनिधि, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्रीमती अंजना त्रिपाठी, गणमान्य नागरिक, अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय वायोश्री योजनांतर्गत वृद्धजन व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के दौरान गाडरवारा में 146 वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को 17 मोट्राइजड ट्रायसाईकिल, 3 छोटी ट्रायसाईकिल, 35 बड़ी ट्रायसाईकिल, 29 बड़ी व्हील चेयर, 40 वैसाखी, 66 वाकिंग स्टिक, 4 रोलेटर, 3 सीपी चेयर, एक ब्रेल किट 5 सुगम्य केन एवं 28 हेयरिंग हेड (श्रेवण यंत्र) सहित कुल 231 सहायक उपकरण और सालीचौका में 250 वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को एक सर्फिकल कॉलर, 44 कान की मशीन, 26 व्हीलचेयर, 4 क्रच, 5 फोल्डेबल वॉकर, 110 घुटने के बेल्थ, 47 गर्दन के बेल्ट, 42 सिलिकॉन कुशन, 59 वॉकिंग स्टिक, 15 स्पेशल व्हीलचेयर एवं 6 कमोड़ सहित व्हील चेयर सहित कुल 364 उपकरण वितरित किये गये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!