गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

वनविभाग ने छोटा जबलपुर में लगाया अनुभूति कैंप

वनविभाग ने छोटा जबलपुर में लगाया अनुभूति कैंप

गाडरवारा। वनमण्डल नरसिंहपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र गाडरवारा में अनुभूति कार्यक्रम में छोटा जबलपुर, इको पर्यटन केंद्र में शासकीय स्कूल के बच्चों का कैंप आयोजित किया गया। कैंप में चार शासकीय स्कूलों शासकीय आदर्श उमाविएवं शासकीय कन्या नवीन उमावि गाडरवारा, शासकीय उमावि सूखाखेरी तथा शासकीय उत्कृष्ट उमावि चीचली के कुल 141 बच्चे सम्मिलित हुए। कैंप में बच्चों को वन विभाग के द्वारा स्कूलों से छोटा जबलपुर तक बसों की व्यवस्था कर सुरक्षित लाया ले जाया गया। बच्चों को सुबह नाश्ता, दोपहर में स्वादिष्ट भोजन एवं शाम के पहले चाय की व्यवस्था की गई। कैंप में बच्चों को शासकीय प्रेरक अमन खरे वनरक्षक एवं सुनील वर्मा, उपवनमंडल अधिकारी, गाडरवारा द्वारा प्रकृति पथ, पर चलते हुए प्रकृति, जंगल, प्रो प्लैनेट पीपल, मिशन लाइफ, जंगली जानवर एवं मानव संबंधों को बड़ी रुचिकर तरीके से समझाया। बच्चों ने केंद्र में प्रकृति सुषमा के साथ झूलों, नदी किनारे , एवं पहाड़ों की ट्रैकिंग का भी आनंद लिया।छोटा जबलपुर इको पर्यटन केंद्र में बने एडवेंचर जोन का भी बच्चों ने परिचय प्राप्त किया एवं रोमांच का अनुभव किया। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतिभागी बच्चों ने कॉस्ट्यूम डांस, गायन, कविता पाठ आदि की प्रस्तुति देकर अपना प्रतिभा प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में दी गई जानकारी के आधार पर क्विज में बच्चों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष चीचली मुकेश मरैया, जिपं सदस्य डॉ योगेश कौरव, नरेश पटेल मंडल अध्यक्ष चीचली, एवं उनके सहयोगियों ने बच्चों का जीवन एवं पर्यावरण के प्रति मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में अरविंद अहिरवार, वन परिक्षेत्र अधिकारी गाडरवारा द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों, स्टाफ, बच्चों, शिक्षक, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया गया। बच्चों को सुरक्षित बसों के द्वारा स्कूलों तक पहुंचा कर कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!