किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा सेमरी में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया एवं एस,डी,एम सोहागपुर को ज्ञापन सौंपा गया
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा सेमरी में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया एवं एस,डी,एम सोहागपुर को ज्ञापन सौंपा गया

संवाददाता:- शेख आरिफ
सेमरी हरचंद। किसानों की समस्याओं को लेकर सोहागपुर ब्लॉक के सेमरी हरचंद में कांग्रेस द्वारा विशाल धारा प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस द्वारा भाजपा की रीति नीति पर जमकर सवाल उठाए एवं खाद बीज की समस्या के साथ ही धान के कम रेट को लेकर किसानों ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को घेरा, दिल्ली में हो रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर समरी हरचंद किसानों ने नाराज की जताई कहा एक किसान पिछले 24 दिनों से अनशन पर है परंतु सरकार की आंखें अभी तक नहीं खुली, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव यशवंत सिंह राजपूत द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्ची वाले मुख्यमंत्री कहकर व्यंग्य किया, साथी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी पुष्पराज पटेल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के ऊपर आरोप लगाए एवं प्रशासन से किसानों के सहयोग के लिए बात कही।
कांग्रेस की इस सभा में जिले भर के कांग्रेसी उपस्थित हुए सोहागपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी किसान नेता पुष्पराज पटेल, पूर्व प्रदेश सचिव यशवंत राजपूत, पूर्व प्रदेश महामंत्री हरगोविंद पुरविया, प्रदेश प्रवक्ता केलु उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेसी जयंत मलैया, अंजनी पटेल, जलज शर्मा आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।