उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की शासी निकाय की बैठक संपन्न
कम्प्यूटर साइंस शाखा का नया भवन बनाने शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की शासी निकाय की बैठक संपन्न
कम्प्यूटर साइंस शाखा का नया भवन बनाने शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय
जबलपुर। प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की आज संपन्न हुई शासी निकाय की बैठक में कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस विभाग के नये भवन के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु शासन को भेजने का निर्णय लिया गया है। बैठक में इंजीनियरिंग कॉलेज में उपकरणों को क्रय करने, छात्रावासों में विद्युत व्यवस्था, नये विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, कॉलेज में प्रारंभ की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट एवं डेटा साइंस की ब्रांच के लिए साफ्टवेयर की आवश्यकता, लेब के लिए उपकरणों का क्रय करने जैसे प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया गया। बैठक में सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक जबलपुर केण्ट श्री अशोक रोहाणी, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा रघुराज राजेन्द्रन, आयुक्त तकनीकी शिक्षा श्रीमती हर्षिका सिंह और महविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप झिंगे भी मौजूद थे।
उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री परमार ने जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय में स्थाई फैक्लटी के खाली पड़े पदों को भरने का प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश बैठक में दिये। साथ ही उन्होंने लैब टैक्निशियन के खाली पदों को भरने का प्रस्ताव भेजने भी कहा श्री परमार ने जबलपुर और इसके आसपास स्थित इंडस्ट्री से चर्चा कर उनकी जरूरत के मुताबिक कोर्स प्रारंभ किये जाने की जरूरत बताई। तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने बैठक में इंजीनियरिंग कॉलेज की आवश्यकतानुसार अत्याधुनिक तकनीकी के उपकरणों, कंप्यूटर आदि के क्रय करने का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भोपाल भेजने के निर्देश कॉलेज के प्राचार्य को दिये, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधायें शीघ्र उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने पेटेण्ट और रिसर्च पेपर्स पर पुरस्कार योजना लागू करने का प्रस्ताव तैयार करने कहा।
श्री परमार ने बैठक में जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पुस्तकालय में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित तकनीकी शिक्षा से संबंधित पुस्तकों को शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग प्राचीनकाल से भारत का विषय रहा है, ऐसी पुस्तकों से पुस्तकालय भी समृद्ध होगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री परमार ने इंजीनियरिंग कॉलेज की एकेडमिक गतिविधियों का ब्यौरा भी लिया। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के वर्ष 2023-24 के आय-व्यय के लेखा और वर्ष 2024-25 के आंकलन का अनुमोदन भी बैठक में किया गया।
विधायक रोहाणी ने की आईटी और स्किल पार्क की स्थापना को स्वीकृति देने की मांग
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज शासी निकाय की बैठक में केण्ट क्षेत्र के विधायक श्री अशोक रोहाणी ने इस महाविद्यालय में ग्लोबल स्किल पार्क और आईटी पार्क की स्थापना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मांग उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री से की। विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क और आईटी पार्क प्रारंभ करने के लिए पर्याप्त भूमि इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ही उपलब्ध है।