तेंदूखेड़ा में “तेजस्वी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन, कन्या शाला गाडरवारा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

गाडरवारा: मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के अंतर्गत “तेजस्वी” कार्यक्रम का आयोजन 11 अप्रैल को तेंदूखेड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के माननीय शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री विश्वनाथ पटेल ने की।
इस अवसर पर शासकीय कन्या शाला, गाडरवारा ने अपनी सृजनात्मक प्रस्तुतियों से सभी का ध्यान आकर्षित किया। विद्यालय की छात्राओं ने नर्मदांजल केश तेल, वृंदा हर्बल मेहंदी तथा अर्जुन हर्बल चाय जैसे नवाचारात्मक उत्पादों का निर्माण कर प्रस्तुत किया। इन उत्पादों को शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने सराहा और छात्राओं की प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में तेजस्वी प्रभारी श्री पवन सोनी को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा विद्यालय के प्राचार्य श्री सुशील शर्मा के निर्देशन में तैयार की गई थी। उनके नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों ने “तेजस्वी” कार्यक्रम में जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार,विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इन्दुरख्या ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को छात्राओं के आत्मविश्वास और नवाचार की दिशा में मील का पत्थर बताया।