विदाई के बाद ससुराल नहीं, थाने पहुंची दुल्हन! आखिर क्या हुआ रास्ते में?
दुल्हन के विदा होने से पहले पहुंची पुलिस थाने! DJ की तेज आवाज ने बारात को बना दिया 'मुजरिम'

ग्वालियर। शादी—हर किसी के जीवन का सबसे सुंदर पल। लेकिन जब खुशियों की घड़ी अचानक एक अद्भुत मोड़ ले ले, तो यह एक यादगार के साथ-साथ सबक भी बन जाती है। ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ दुल्हन ससुराल पहुंचने से पहले सीधे पुलिस थाने पहुंच गई—वो भी पूरी बारात के साथ!
विदाई के तुरंत बाद थाने पहुंची बारात
जी हाँ, यह सच्ची घटना है! मोहनपुर से बारात लेकर आए हरिओम की शादी तो पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हो गई थी, लेकिन जब सुबह दुल्हन को विदा कराकर बारात अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई, तो रास्ते में थाटीपुर थाने के सामने पुलिस ने काफिला रोक लिया। वजह थी—DJ की तेज आवाज और उसका सड़कों पर फैलाया गया विशाल सेटअप, जिससे यातायात बाधित हो रहा था।
दूल्हा परेशान, दुल्हन रोती रही
पुलिस ने DJ को जब्त करने की कार्यवाही शुरू की, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। DJ के साथ-साथ पूरी बारात, दूल्हा और दुल्हन भी थाने पहुंच गए। दूल्हा तनाव में था, और दुल्हन की आंखों में विदाई के आँसू अब परेशानी के आँसुओं में बदल चुके थे। पुलिस के सामने बाराती निवेदन करते रहे कि उन्हें छोड़ दिया जाए, लेकिन नियमों का हवाला देते हुए उन्हें कुछ घंटों तक थाने में ही बैठाए रखा गया।
बिना अपराध के थाने में बारात!
सबसे खास बात यह रही कि न तो दूल्हा-दुल्हन और न ही बाराती किसी अपराधी थे। वे तो बस शादी की खुशियों में शामिल थे। लेकिन नियमों का उल्लंघन DJ वाले ने किया, जिसकी सजा पूरी बारात को भुगतनी पड़ी। यह घटना उस कहावत को चरितार्थ कर गई—“दूसरे की गलती की सज़ा कभी-कभी मासूमों को भी भुगतनी पड़ती है।”
DJ जब्त, जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा
थाटीपुर पुलिस का कहना है कि DJ का साउंड तय सीमा से अधिक था और उसका सेटअप यातायात को बाधित कर रहा था। इसलिए उसे जब्त किया गया। DJ मालिक को नियमानुसार जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा गया।
अंत भला तो सब भला
कई घंटों के ड्रामे के बाद, पुलिस ने बारातियों को समझाइश देकर घर भेजा। बारात रवाना हुई और दुल्हन ससुराल पहुँची। गनीमत रही कि मामला विवाद में नहीं बदला और खुशी के इस मौके पर ‘कड़वी याद’ सिर्फ अनुभव बनकर रह गई।
सीख: खुशियाँ मनाएँ, पर नियमों का ध्यान रखें
यह घटना एक सीख भी देती है कि शादी जैसे पावन अवसरों पर भी नियमों की अनदेखी न करें। विशेष रूप से DJ साउंड जैसे मुद्दों पर सावधानी रखें, वरना आपकी खुशियाँ ‘थाने’ के रास्ते जाती हैं।