सुशासन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए केबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह
सुशासन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए केबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह
सुशासन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए केबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह
भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में लोक माता अहिल्या बाई होल्कर त्रि-शताब्दी जयंती वर्ष समारोह अंतर्गत पाञ्चजन्य_सुशासन_संवाद_मध्यप्रदेश ” कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सम्मिलित होकर मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा व्यवस्था के संबंध में संवाद किया ।
श्री राव ने कहा कि मान. यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में कौशल विकास का अलग से विभाग बनाया गया है। प्रदेश में उनकी सोच के अनुरूप बच्चों में कौशल विकास की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कक्षा 10 के बाद बच्चों को काउंसलिंग देकर उन्हें सही दिशा में आगे की पढ़ाई करने के बारे में जानकारी दी जायेगी ।
बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में नींव मजबूत हो सके इसलिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने साढ़े चार हजार सरकारी स्कूलों में नर्सरी शुरू करने का फैसला किया है। यह स्कूल डिजिटल होंगे। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अधोसंरचना के साथ-साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो जिससे जनता का विश्वास सरकारी स्कूलों के प्रति और मजबूत हो।