मुस्लिम त्यौहार कमेटी एवं मुस्लिम समाज द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदू भाइयों के ऊपर अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा
बांग्लादेश के हिन्दुओं का नरसंहार, नहीं सहेगा सोहागपुर का सर्व मुस्लिम समाज।

सोहागपुर संवाददाता:- शेख आरिफ
सोहागपुर। बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या, मंदिरों में तोड़फोड़, हिंदू संतों की गिरफ्तारी, महिलाओं के साथ हो रहा है अत्याचार की बढ़ती घटनाओं से भारत में भारी आक्रोश है। इस अत्याचार के विरोध में सोहागपुर मुस्लिम त्योहार कमेटी के नेतृत्व में समस्त मुस्लिम भाइयों ने एकत्रित होकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौप।
ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति से मांग की है कि आप भारत सरकार के साथ मिलकर बांग्लादेश में हिंदू भाइयों और उनके पवित्र उपासना स्थलों की सुरक्षा हेतु बांग्लादेश राजदूतावास/ सरकार और बांग्लादेश सरकार को कठोर कदम उठाने हेतु निर्देशित करें।
मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष वसीम खान का कहना है की बांग्लादेश में हिंदू भाइयों के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं उनके पवित्र उपासना स्थलों से छेड़छाड़ की कड़ी निंदा करते हैं। इस्लाम के अनुसार किसी दूसरे पंथ, धर्म, समाज, या मजलूम के ऊपर जुल्म करना हराम है। जुल्म करने वालों की इस्लाम में कोई जगह नहीं है।
उपस्थित जन मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष वसीम खान, पार्षद जमील खान, इलियास खान, अबरार भाई रेडीमेड,मुस्ताक बाबा, हनीफ खान,राशिद शाह राजा, शमसुद्दीन शाह सोनू, हन्नु खान लंग्ह, हसीब खान एजेंट, हकीम खान, एवं सभी मुस्लिमों ने एकत्रित होकर R.i सोहागपुर को ज्ञापन सोपा।