स्कूल शिक्षा मंत्री ने लिया राज्य स्तरीय शालेय कब्बडी प्रतियोगिता की व्यवस्थाओ का जायजा
स्कूल शिक्षा मंत्री ने लिया राज्य स्तरीय शालेय कब्बडी प्रतियोगिता की व्यवस्थाओ का जायजा
गाडरवारा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने गाडरवारा के रूद्र मैदान पहुँचकर 3 नवंबर से प्रारंभ होकर 6 नवंबर तक आयोजित होने जा रही 68 वी राज्य स्तरीय शालेय कब्बडी प्रतियोगिता की तैयारियो का जायजा लिया। उन्होने मैदान एवं मंच का अवलोकन कर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने छात्र छात्राओं के रुकने हेतु आवास व्यवस्था सहित प्रतियोगिता से संबंधित अन्य व्यवस्थाओ से जुडी जानकारी भी ली ।
कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि गाडरवारा मे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बड़ा आयोजन हे जिसमें प्रदेश के संभागों से छात्र छात्राएँ, कोच, मैनेजर सहभागिता करेंगे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मिल जुलकर आपसी तालमेल से बेहतर कार्य करते हुए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं देकर प्रतियोगिता संपन्न कराएं।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण, भाजपा नेता गण एवं आयोजन से जुड़े स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। विदित हो कि इस प्रतियोगिता मे प्रदेश के समस्त संभागों से स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय विभाग के अनेक छात्र छात्राएँ सहभागिता करेंगे। जिला कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु अधिकारियो एवं कर्मचारियो की विभिन्न समितियों मे ड्यूटी लगाई है