सिविल न्यायालय गाडरवारा में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में विद्युत विभाग के साथ बैठक का आयोजन
सिविल न्यायालय गाडरवारा में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में विद्युत विभाग के साथ बैठक का आयोजन
सिविल न्यायालय गाडरवारा में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में विद्युत विभाग के साथ बैठक का आयोजन
गाडरवारा / माननीय म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्री कमल जोशी के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के अध्यक्ष श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में ए०डी०आर० सेंटर, गाडरवारा में विद्युत विभाग के अधिकारी आशुतोष ओझा डी०ई०, भूपाल सिंह उईके जे०ई० सिहोरा, मनीष कुमार बकोडे जे०ई० सालीचौका, सुबोध कुमार सिंह जे०ई० गाडरवारा, आशीष पटैल जे०ई० चीचली, राकेश सिंह जे०ई० कोडिया, मंगल सिंह विश्वकर्मा, पी०के० धुर्वे जे०ई० सांईखेडा, व्ही० के० सोनी ए०ई०गाडरवारा, शुभम मेहरा ए०ई० गाडरवारा एवं बसंत तपा अधिवक्ता की उपस्थिति मे आयोजित हुई।
उक्त बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे जाने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण समझौते के आधार पर करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं साथ ही विद्युत विभाग द्वारा दी जा रही छूट के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने, अधिक से अधिक सूचना पत्र जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। न्यायाधीश एवं तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के
जिला अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने गाडरवारा तहसील के निवासियों से यह अपील की कि यदि उनके मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति मामले, चैक बाउंस से संबंधित, बिजली से संबंधित, पारिवारिक विवाद, राजीनामा योग्य धाराओं वाले आपराधिक प्रकरण गाडरवारा न्यायालय में विचाराधीन है और यदि वे राजीनामा के माध्यम से अपना प्रकरण आगामी नेशनल लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से निराकृत कराना चाहते हैं तो वे समझौता वार्ता हेतु न्यायालय में यथाशीघ्र आवेदन प्रस्तुत करें l