नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 22 वाहन बरामद
मोटरसाईकिल चोर गिरोह के चार सदस्य नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में,चोरी की स्कूटी लेकर घूमते पकड़े गए गिरोह के सदस्य

नरसिंहपुर। जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नरसिंहपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर 22 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। ये आरोपी चोरी के वाहनों को छत्तीसगढ़ में बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तारी की पूरी कहानी
थाना स्टेशनगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन संदिग्धों को रोका। दस्तावेज मांगने पर वे कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। पूछताछ में उनकी पहचान महेश जोगी (39, पथरिया, दमोह), ब्रजेश चौधरी उर्फ छोटू (32, सिंधी कॉलोनी, नरसिंहपुर), और काशीराम चौधरी (35, निमावर, सांईखेड़ा) के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की स्कूटी की बात स्वीकार की और गिरोह के चौथे सदस्य रामसेवक रजक (32, सिमरिया, उदयपुरा) का नाम उजागर किया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तलघरे में छिपाई थी 22 मोटरसाइकिलें
आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने नरसिंहपुर और आसपास के जिलों से 22 मोटरसाइकिलें चोरी की थीं। ये वाहन छिंदवाड़ा बायपास रोड पर एक तलघरे में छिपाकर रखे गए थे। उनका सरगना महेश जोगी, जो बिलासपुर (छत्तीसगढ़) का निवासी है, इन वाहनों को छत्तीसगढ़ ले जाकर बेचने की योजना बना रहा था।
चोरी का तरीका
गिरोह के सदस्य बेहद शातिर थे। वे 4-5 प्रकार की चाबियां अपने पास रखते थे और बाजारों या सुनसान घरों में खड़े वाहनों को निशाना बनाते थे। चोरी के दौरान गिरोह का एक सदस्य आसपास की निगरानी करता था।
पुलिस की कार्यवाही और टीम की भूमिका
वाहन चोर गिरोह की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी, स्टेशनगंज, निरीक्षक हिमलेन्द्र पटेल, उनि.विजय द्विवेदी, प्र.आर.आशीष मिश्रा, आरक्षक संजय पाण्डेय, आरक्षक नंदकिशोर कुशवाहा, आरक्षक अंकित विश्वकर्मा, आरक्षक योगेन्द्र अहिरवार, आरक्षक हिमांशु वर्मा, आरक्षक पूरन, सारबर सेल महिला आर. कुमुद, आरक्षक बलवीर ठाकुर, आरक्षक प्रशांत ठाकुर, सैनिक दुर्गेश, सैनिक अवधेश जाट की मुख्य भूमिका रही है।
आरोपियों पर दर्ज हुआ मामला
चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 16/2024 के तहत धारा 303 (2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
जिले में पुलिस का अभियान जारी
नरसिंहपुर पुलिस ने जिले में चोरी की घटनाओं को रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। इस कार्रवाई से अपराधियों में भय और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।