सिविल अस्पताल गाडरवारा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
सिविल अस्पताल गाडरवारा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

गाडरवारा। सिविल अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष शिवकांत मिश्रा, रोगी कल्याण कार्यसमिति की सदस्य श्रीमती बसंती पालीवाल, अस्पताल प्रभारी डॉ. डी.पी. पंथी, डॉ. शिप्रा कौरव, अरुण बड़कुर और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।
अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य पोलियो जैसी घातक बीमारी को जड़ से खत्म करना है। नगरपालिका अध्यक्ष शिवकांत मिश्रा ने कहा कि यह अभियान समाज के हर वर्ग तक पहुंचना चाहिए ताकि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप्स से वंचित न रहे।
अस्पताल प्रभारी डॉ. डी.पी. पंथी ने बताया कि अभियान के तहत विशेष टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेंगी। डॉ. शिप्रा कौरव ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य दिलाएं और अभियान को सफल बनाएं।
अस्पताल स्टाफ ने भी अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गईं।