ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता अभियान, 450 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित

गाडरवारा। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्री अखिलेश शुक्ला के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को नालसा (नई दिल्ली) एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना रहा।
सचिव श्री दिनेश मीणा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री राजेश सक्सेना ने तहसील करेली के ग्राम इमलिया, जौहरिया और गोंगावली में क्रमशः मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा, गरीबी उन्मूलन एवं तस्करी-रोधी योजनाओं पर जानकारी दी।
इसके साथ ही तहसील गाडरवारा की ग्राम पंचायतों—माल्हनवाडा में तस्करी एवं वाणिज्यिक योजना, पनारी में नशा उन्मूलन योजना, चिरहकला में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से संबंधित योजना, कौडिया में आपदा पीड़ितों के लिए सहायता योजना, जमाडा में एसिड हमले से पीड़ितों की सहायता तथा कठोतिया में मानसिक रूप से विकलांगजनों के लिए कानूनी सहायता योजना और सीरेगांव में गरीबी उन्मूलन योजना पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।
इन शिविरों में लगभग 450 से अधिक ग्रामीणजनों को विभिन्न विधिक योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पैरा लीगल वॉलेंटियर्स शेख रहीम, अखिलेश सोनी एवं रामकृष्ण राजपूत का सराहनीय सहयोग रहा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाया गया यह अभियान ग्रामीणों में विधिक जानकारी पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।