गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
सिविल अस्पताल दो दिवसीय निरिक्षण जारी
सिविल अस्पताल दो दिवसीय निरिक्षण जारी

सिविल अस्पताल दो दिवसीय निरिक्षण जारी
गाडरवारा। शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा में एनक्यूएएस अर्थात नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम का दो दिवसीय निरिक्षण जारी है। जिसमें डीक्यूएम शेरोन विल्सन द्वारा सघन निरिक्षण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त निरिक्षण कायाकल्प अभियान में अस्पताल द्वारा मापदंड पूरे करने के उपरांत किया जाता है। सिविल अस्पताल गाडरवारा के पात्रता पूर्ण करने के उपरांत और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु उक्त निरीक्षण किया जा रहा है। 3 सितंबर को भी उक्त निरीक्षण किया जाएगा। विल्सन मेम ने बारीकी से निरिक्षण कर संतुष्टि जताई और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उक्त अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ डीपी पंथी, डॉ अभिनव जैन, डॉ अनामिका जैन, डॉ त्रिभुवन प्रताप सिंह,शकील मंसूरी और अस्पताल नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहा।
WhatsApp Group
Join Now