नर्मदापुरम जिले में प्राइवेट बस ऑपरेटरों की मनमानी

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम। जिले में प्राइवेट बस ऑपरेटरों के चालक और परिचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं। वे स्टेट हाईवे पर बीच सड़क पर बसें रोककर यात्रियों को उतारते और बिठाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है।
सोहागपुर में भी यही समस्या
सोहागपुर शहरी क्षेत्र में भी यह समस्या रोजाना होती है। सोमवार को एक बस चालक ने बीच हाईवे पर बस रोक दी और यात्रियों को बिठाने लगा, जिससे यातायात बाधित हुआ।
बस चालकों की अभद्रता
बस चालकों की अभद्रता भी एक बड़ी समस्या है। जब एक बोलेरो चालक ने बस चालक को बस हाईवे किनारे खड़ी करने को कहा, तो बस चालक अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करने लगा।
नेताओं की बसें
आम नागरिकों का आरोप है कि अधिकतर बसें बड़े नेताओं की या उनके रिश्तेदारों की हैं। जिनके चालक अपने आप को नेताओं से ज्यादा प्रभावी समझकर यात्रियों और आम नागरिकों से बदतमीजी करते हैं।
स्थानीय प्रशासन की खामोशी
स्थानीय प्रशासन की खामोशी से नागरिकों में रोष बढ़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को बस चालकों की मनमानी और अभद्रता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
सोहागपुर एसडीएम अनिल जैन ने कहा है कि नगर परिषद और एसडीओपी के साथ बैठक कर बस ऑपरेटरों की मनमानी और यातायात समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जाएंगे।