गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
शिक्षक समाज को नई दिशा देने का काम करते है- उमंग सिंघार
नई गल्लामण्डी में शिक्षक दिवस पर किया हजारों शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक समाज को नई दिशा देने का काम करते है- उमंग सिंघार
नई गल्लामण्डी में शिक्षक दिवस पर किया हजारों शिक्षकों का सम्मान
गाडरवारा। स्थानीय नई गल्ला मंडी प्रांगण में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हीरा ज्वेलर्स परिवार द्वारा गुरूजन अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संबोधित करते हुये कहा कि यह मेरे लिये गर्व की बात है कि जिनेश जैन द्वारा आयोजित शिक्षकों के योगदान को समर्पित गुरूजनों के अभिनंदन समारोह में शामिल हुआ। शिक्षक समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं, शिक्षक बच्चों में मानवीय संवेदनाओं को जागृत करने का कार्य भी करते हैं, शिक्षक वटवृक्ष बनकर विद्यार्थियों को अपनी छाया प्रदान करते हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र महर्षि महेश योगी, ओशो रजनीश, आशुतोष राना का क्षेत्र है । आज यह क्षेत्र उनके नाम से पहचाना जाता है । पूर्व विधायक सुनीता पटेल ने क्षेत्र की शिक्षण व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक पूर्ण समर्पण भाव से शिक्षण कार्य कर रहे हैं उन्होंने अनंतक विद्यालयों का उल्लेख किया।
पूर्व विधायक संजय शर्मा ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे देश का भविष्य इन बच्चों में ही निहित है जिन्हें अच्छी शिक्षा की आवश्यकता है जो हमारे शिक्षक उन्हें प्रदान कर रहे हैं । पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने कहा कि शिक्षक न केवल बच्चे को वरन् समाज को भी दिशा देते हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक बनकर हमें नई दिशा दिखाते हैं, शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, जीवन जीने का ज्ञान भी शिक्षक से ही मिलता है। मंचासीन अतिथियों में अशोक काबरा, जनपद पंचायत चीचली की अध्यक्ष राधिका अहिरवार, जिलापंचायत सदस्य सुश्री अंजू शुक्ला की उपस्थिति रही।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश, मां सरस्वती की प्रतिमा पर एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एनपीएस स्कूल की छात्रा द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। सरस्वती वंदना की सामूहिक प्रस्तुति शास उमा कन्या शाला की छात्राओं द्वारा सुमधुर स्वर में प्रस्तुत की गई। जैन महिला मंडल की महिला सदस्यों रूचि जैन, पल्लवी जैन और मोनिका जैन द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया ।
WhatsApp Group
Join Now