शाहपुर के प्राचीन लमटी बजरंग मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव की दिनभर रही धूम

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर में रामभक्त वीर हनुमान का जन्मोत्सव की धूम शाहपुर के लमटी बजरंग में देखने को मिली जहां दूर दूर से भक्त सवेरे से ही आने शुरू हो गई थे। ओर मंदिर के आस पास पान प्रसाद की दुकान भी लग जाने से भक्तों को प्रसाद भी जगह पर ही उपलब्ध हो गया था प्राचीन बजरंग मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । जिसमे दो दिवस के कार्यक्रम रखे गए एक दिन बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद मंदिर समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया था ।
जिसमें सभी भक्तों ने भोजन प्रसादी ली और भगवान के भजनों का भी लाभ उठाया आसपास के क्षेत्र से आए लोगों ने बजरंग मंदिर के प्रांगण में कथा भी कराई और भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया और आज के दिन को भक्ति में किया 12 घंटे अनवरत संगीतमय हनुमान चालीसा की गूंज जारी रहेगी। पिछले कई सालों से हनुमान जयंती के दिन शाहपुर के लमटी बजरंग स्थित बजरंग मंदिर में इसका आयोजन किया जाता रहा है।