मध्य प्रदेशसालीचौका
सालीचौका में फिर चोर सक्रीय पुलिस गस्त पर सवाल
सालीचौका में फिर चोर सक्रीय पुलिस गस्त पर सवाल

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका में फिर चोर सक्रीय पुलिस गस्त पर सवाल
सालीचौका नरसिंहपुरः गत 23व24अगस्त की दरमियानी रात्री अज्ञात चोर ने फिर एक चाट दुकान व एक हनुमान मंदिर को निशाना बनाया। जहाँ चाट की दुकान से लगभग 1500/की चिल्लर ,राजश्री गुटखा, और न्यू दुर्गा मार्केट मे मनोज पंजवानी के पीछें स्थित श्री हनुमान मंदिर की दानपेटी तोडकर चिल्लर ले उड़ा,यह चोरी कौई खास नहीं लेकिन पुलिसिया रात्रिकालीन गस्त पर जरुर सवालिया निशान खडा कर रहीं हैं, आखिरकार रात्रिकालीन पुलिस क्या हार्न बाजाती रहती या ?इसके पहले भी दो ज्वेलर्स शापों पर इस तरह का असफल प्रयास किया था जिसकी सीसीटीवी में चोरो की तस्वीरें कैद हुयीं थी और इस चोरी की बारदात में भी चोर मुंह पर गम्छा स्पष्ट दिख रहा हैं अब दैखना हैं स्थानीय पुलिस चोर पकडने व खुलासा करने में कितनी सफल होती हैं?यह समय के गर्त में हैं
WhatsApp Group
Join Now