राजस्व निरीक्षक अमोद कुमार बबेले का विदाभिनंदन समारोह 13 अप्रैल को गाडरवारा में

सालीचौका (नरसिंहपुर), 11 अप्रैल 2025 | राजस्व विभाग में 38 वर्षों तक उत्कृष्ट सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए राजस्व निरीक्षक श्री अमोद कुमार बबेले का विदाभिनंदन समारोह आगामी 13 अप्रैल 2025 को शाम 7 बजे से गाडरवारा स्थित महेश्वरी भवन, नर्मदा कॉलोनी में आयोजित किया जा रहा है।
श्री बबेले ने 31 मार्च 2025 को अपने सेवा जीवन की समाप्ति के साथ ही राजस्व विभाग से सेवानिवृत्ति प्राप्त की। उनके समर्पण, कार्यकुशलता और जनसेवा के प्रति योगदान को लेकर सहकर्मी, अधिकारीगण एवं समाजजनों में विशेष सम्मान की भावना है।
इस अवसर को यादगार बनाने हेतु उनके परिवारजन – पत्नी श्रीमती संगीता अमोद बबेले एवं पुत्री संस्कृति बबेले द्वारा एक स्नेह मिलन एवं सहभोज का आयोजन किया गया है। समारोह में सभी स्नेहीजनों, मित्रों, सहकर्मियों एवं शुभचिंतकों को सादर आमंत्रित किया गया है।
सामाजिक और भावनात्मक पल
यह आयोजन सिर्फ एक सेवानिवृत्त अधिकारी का सम्मान नहीं बल्कि एक 38 वर्ष की सेवा यात्रा के अनुभवों, रिश्तों और समाजसेवा के क्षणों को साझा करने का माध्यम होगा।
आयोजकों ने सभी से इस विशेष आयोजन में उपस्थित होकर श्री बबेले जी को शुभकामनाएं देने एवं स्नेह भोजन में सहभागी होने का विनम्र आग्रह किया है।