पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने गाडरवारा पहुंचकर मधुर चौरसिया के परिवार को दी सांत्वना
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने गाडरवारा पहुंचकर मधुर चौरसिया के परिवार को दी सांत्वना

गाडरवारा। पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण यादव का आज गाडरवारा दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और हाल ही में हुए मधुर चौरसिया हत्याकांड के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
श्री यादव ने सबसे पहले एक स्थानीय शादी समारोह में भाग लिया। इसके बाद वे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री जिनेश जैन के कामती स्थित फॉर्म हाउस पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।
मधुर चौरसिया के परिवार से भेंट
अपने व्यस्त दौरे के बीच श्री यादव ने हाल ही में हुई दुखद घटना, मधुर चौरसिया हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। श्री यादव ने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद और असहनीय है। कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।” मधुर चौरसिया के परिवार से मिलकर श्री यादव ने दुख साझा किया और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है।
इसे भी पढ़े-मधुर चौरसिया हत्याकांड: आरोपी के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कुचबंदिया मोहल्ले में बनेगी पुलिस चौकी
श्री यादव का यह दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों के साथ संवाद बढ़ाने और शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के उद्देश्य से प्रेरित रहा।