गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना गाडरवारा पुलिस ने दो मोटरसाईकल चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकल बरामद की है । शांति नगर कॉलोनी महाराणा प्रताप वार्ड गाडरवारा निवासी प्रार्थी भगवान सिंह पिता हुकुम सिंह राजपूत ने थाना गाडरवारा में दिनांक 03/09/2024 की सुबह 09/30 बजे शासकीय अस्पताल गाडरवारा से काले रंग की हीरो स्प्लेंडर क्र.MP49MC9716 हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्र.964/2024 धारा 303 (2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
नगर में जनसहयोग से लगाये गये सी.सी.टी.व्ही. कैमरों से हुई पहचान
विवेचना के दौरान घटना स्थल पर पहुँच साक्षियों से पूछताछ की गई एवं आस-पास की दुकानों तथा नगर में जनसहयोग के माध्यम से लगाये गये कैमरों की सहायता से संदिग्धों तथा आने-जाने के रास्तों की पहचान की गई । दिनांक 06/09/2024 थाना गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा चीचली फाटक पर वाहन चैकिंग दौरान गाडरवारा से चीचली जा रही सामने की ओर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाईकल में जा रहे दो संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम के द्वारा रोककर नाम पता एवं मोटरसाईकल के संबंध में पूछताछ की । जिन्होंने अपना नाम राजू पिता बद्री प्रसाद धानक उम्र 22 वर्ष एवं पंकज पिता धनराज धानक उम्र 23 वर्ष निवासी चिरहकला थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर का होना बताये जिनसे वाहन संबधी दस्तावेज मांगे गये जो कोई दस्तावेज न होना बताये । जिनका आचरण संदेहास्पद होने से उक्त मोटरसाईकल की नंबर प्लेट व चैचिस नंबर को पोर्टल पर चैक करने पर उक्त वाहन का असल रजिस्ट्रेशन क्र.MP49MC9716 होना तथा मोटरसाईकल में पीछे की ओर कूटरचित नकली नंबर प्लेट MP49MR4407 होना पाया गया ।
जप्ती एवं गिरफ्तारी
दोनों आरोपीगण से विधिवत पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना दिनांक को उक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकल चोरी करना एवं मोटरसाईकल में कूटरचित नकली नंबर प्लेट लगाना बताया । समक्ष गवाहान मौके पर दोनों आरोपीगण के संयुक्त कब्जे से प्रकरण की चोरी गई मोटरसाईकल एवं आरोपी राजू धानक के घर से मोटरसाईकल की असल नंबर प्लेट जप्त की गई । प्रकरण में धारा 336 (3),338,340(2) बी.एन.एस. बढाई जाकर दोनों आरोपीगण
1. राजू पिता बद्री प्रसाद धानक उम्र 22 वर्ष निवासी चिरहकला थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर
2 पंकज पिता धनराज धानक उम्र 23 वर्ष निवासी चिरहकला थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर
को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडीशियल रिमाँड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
मोटरसाईकल चोरों की गिरफ्तारी एवं मोटरसाईकल बरामदगी में विशेष भूमिका
उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. महोदय गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी,वरिष्ठ आरक्षक कमलेश,आरक्षक दिनेश पटेल की विशेष भूमिका रही एवं
प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,धनीराम,निरंजन,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी,मोहन चौरे,आरक्षक राजकुमार सिद्धार्थ मिश्रा,विश्वजीत,प्रदीप गुप्ता,ऐश्वर्य वेंकट,सुजीत बागरी,हरिशंकर,देवेन्द्र सोनवंशी,रामसिंह, वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,राकेश झा, आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट की विशेष भूमिका धारासिंह,महिला आरक्षक कुमुद पाठक,गीता अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही ।