मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
विनायक वेयर हाऊस में शुक्रवार से हुई धान खरीदी आरंभ
विनायक वेयर हाऊस में शुक्रवार से हुई धान खरीदी आरंभ

विनायक वेयर हाऊस में शुक्रवार से हुई धान खरीदी आरंभ
सालीचौका नरसिंहपुरःगत शुक्रवार को सेवा सहकारी समिति चीचली के अंतर्गत किसानों की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी विनायक वेयरहाउस सालीचौका में आरंभ हुयी, इस दौरान समिति और किसान भाइयों की मौजदूगी में तोल कांटे की पूजन अर्चन करने के बाद केंद्र पर धान खरीदी प्रारंभ की गई । शुभारंभ कार्यक्रम में वेयरहाउस संचालक अमरीश राय (गोलू भैय्या) समिति प्रबंधक मौजूद रहे ,उल्लेखनीय हैं कि समर्थन मूल्य पर 2दिसंबर से धान की खरीदी सेवा सहकारी समितियो द्वारा खरीदी की जाने लगी हैं।किसान अपनी धान विक्रय के लिए स्वेच्छा से सिलाइट बुक कराते समय वेयरहाउस का चयन कर सकते हैं समिति प्रबंधक ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वह धान बेचने के लिए विनायक वेयरहाउस खरीदी केंद्र समय पर पहुंचाने का निवेदन किया है।
WhatsApp Group
Join Now