गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
पूर्व विधायक सुनीता पटेल ने किया स्वागत द्वार का उद्घाटन
पूर्व विधायक सुनीता पटेल ने किया स्वागत द्वार का उद्घाटन
गाडरवारा । विगत दिवस ग्राम पंचायत मालहनवाड़ा में पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता पटेल के मुख्यआतिथ्य में स्वागत गेट का उद्घाटन फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्र पटेल(मंझले भैया), सरपंच गोविंद राय , ब्लॉक अध्यक्ष चीचली छोटे राजा कौरव ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस संध्या राय ,अशोक काबरा ,ब्लॉक अध्यक्ष जिनेश जैन महेंद्र पटेल खेरूआ, बंटू गुप्ता , पवन शुक्ला , गिरजाशंकर पगुआ ,गोलू गुप्ता , सूरज राय पार्षद, भरत पटेल, हजारी कौरव ,सरदार पटेल, सरपंच, कल्लू पटवा , गोपाल जसाटी , गणेश ताम्रकार पार्षद, एवं ग्रामबासी मौजूद रहे।
WhatsApp Group
Join Now