पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों में विवाद, शव के दो टुकड़े कर जलाने की बात पर अड़े
मौत के बाद भी पिता की फजीहत! अंतिम संस्कार को लेकर पुत्र झगड़े, बोले- काटकर जलाएंगे आधा-आधा
टीकमगढ़: जिले के ताल लिधौरा गांव में एक पिता की मौत के बाद उसके दो पुत्रों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पुत्र पिता को काटकर आधा-आधा जलाने के लिए तैयार हो गए। पुलिस को मामले में दखल देना पड़ा। दोनों पुत्रों को समझाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना जतारा के अंतर्गत आने वाले ताल लिधौरा में पिता की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर पुत्रों की बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़ा बेटा पिता को काटकर जलाने की जिद करने लगा। परिजन एवं रिश्तेदारों की मनाने पर भी जब बात नहीं बनी तो पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने पहुंचकर अंतिम संस्कार कराया।
बता दें कि ताल लिधौरा निवासी ध्यान सिंह घोष का शुक्रवार रात्रि निधन हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को होना था। उनका छोटा पुत्र दामोदर उनके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा। सूचना पर ग्रामीणों के साथ ही रिश्तेदार भी इसके घर पहुंच गए। तभी उसका भाई किशन सिंह घोष अपने परिजनों के साथ दामोदर के घर पहुंच गया और पिता का अंतिम संस्कार करने की जिद करने लगा। इस पर दामोदर ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया कि उसने ही पिता की सेवा की है और वही अंतिम संस्कार करेगा क्योंकि जब पिता की तबीयत खराब थी तो बड़े बेटे किशन और उसके परिवार ने सुध नहीं ली। उन्हें अपने साथ नहीं रखा ऐसे में सेवा करने वाले पुत्र दामोदर को अंतिम संस्कार करने का हक मिलता है। इस बात को लेकर के दोनों पुत्रों की बीच विवाद होता रहा और पिता के शव को भी घर के बाहर रख दिया गया। इसे लेकर रिश्तेदार और परिजन हर प्रकार से दामोदर और किशन को समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माने। किशन ने अपने पिता के शरीर के दो टुकड़े का अलग-अलग संस्कार करने की बात कही, मामला बिगड़ता देख रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और ग्रामीण परिजनों के बाद छोटे पुत्र दामोदर को अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी। पुलिस की समझाइश के बाद ही मामला शांत हुआ। परिजनों ने दामोदर के साथ जाकर अंतिम संस्कार किया।
जतारा पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दोनों पुत्रों के बीच विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रिश्तेदारों और परिजनों से पूरी जानकारी लेने के बाद छोटे पुत्र दामोदर से अंतिम संस्कार कराया गया। बड़े पुत्र को सलाह दी गई कि वह भी पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकता है और सहयोग करे।