पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी में प्रवेश उत्सव उत्साहपूर्वक संपन्न

बोहानी नरसिंहपुर, 1 अप्रैल 2025: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बोहानी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रथम दिवस पर विधिवत प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। शासन एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा योजना के तहत इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
तिलक एवं नोटबुक वितरण से हुआ स्वागत
विद्यालय के सभा भवन में समस्त विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही, सभी छात्र-छात्राओं को नोटबुक्स वितरित की गईं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए सफलता के मंत्र दिए।
बच्चों के लिए विशेष आइसक्रीम वितरण
प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यार्थियों के उत्साह को दोगुना करने के लिए स्वादिष्ट आइसक्रीम भी वितरित की गई। विद्यालय प्रशासन ने नए सत्र के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाने के प्रयास किए।
नवाचार एवं शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता
विद्यालय में नवीन शिक्षण योजनाओं को लागू करने और विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया। नवोदय विद्यालय हमेशा की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मूलभूत उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।