मध्य प्रदेशराज्य
ओवर स्पीडिंग के चलते आनियंत्रण हो कर ट्रक पलटा
ओवर स्पीडिंग के चलते आनियंत्रण हो कर ट्रक पलटा
नर्मदापुरम संवाददाता शेख आरिफ
नर्मदापुरम।नर्मदापुरम के पंवारखेड़ा बाईपास पर एक ट्रक चालक बहुत तेज गति से और लापरवाही पूर्वक ट्रक को चला रहा था। जिस के कारण ट्रक आनियंत्रण हो के डिवाइडर में जा टकराया। वहीं डिवाइडर को कलर कर रहे मजदूर ट्रक की चपेट में आने से बाल बाल बचे। गनीमत रही की कोई बड़ी दुर्घटना घटित नहीं हुई सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में भी था। परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस के वक्त सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर लगवाए जाते हैं। रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, करते वक्त तो वाहन मालिक द्वारा स्पीड गवर्नर लगवा लिया जाता है। परंतु फिटनेस होने के बाद जल्दी ट्रिप या समय मिलने के लिए वाहनों में से स्पीड गवर्नर निकाल लिया जाता है। जिसके चलते आड़े दिन बड़े-बड़े हद से हो रहे हैं।
WhatsApp Group
Join Now