
गाडरवारा। स्थानीय भाभा वार्ड में डॉ उइके मैडम से पंचशील हिंगने तक नाली निर्माण कार्य नौ लाख 83 हजार 561 की लागत से होना है। जिसका भूमिपूजन नपाध्यक्ष पं शिवाकांत मिश्रा, वार्ड पार्षद एवं लोकनिर्माण सभापति सुरेन्द्र गुर्जर ने पूजन अर्चन से किया। उन्होंने कहा यहां नाली निर्माण से पानी निकासी की समस्या समाप्त होगी। आगामी कई दशकों की जरूरत को देखते हुए नाली बनाई जाएगी। नगर पालिका नगर विकास और जनसुविधाओं के कार्य प्राथमिकता से कर रही है। इस अवसर पर सहायक यंत्री हिमांशु अतुलकर, उपयंत्री संध्या उइके नपा कर्मचारी प्रवीण सोनी, दीपक साहू, विनोद चैहान, ठेकेदार सिद्धार्थ शुक्ला, शिवम गुप्ता, अनुज घारू, शिवाय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि नाली के भूमि पूजन के तत्काल बाद से निर्माण कार्य आरंभ हो गया है।
WhatsApp Group
Join Now