मध्य प्रदेशराज्य

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रात्रि भ्रमण कर किया शहर के प्रमुख स्थानों का औचक निरीक्षण

सीएमओ को चादरो की नियमित सफाई और लंबे समय से निवासरत लोगों के समग्र आईडी बनाकर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के दिए निर्देश, थाना कोतवाली में की कानून व्यवस्था पर चर्चा

रिपोर्टर शेख आरिफ नर्मदापुरम

नर्मदापुरम: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह ने गत रात्रि शहर के प्रमुख स्थानों का ओचक निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा एवं सेठानी घाट स्थित रेन बसेरे का देर रात्रि निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान रेन बसेरे में 18-20 लोग विश्राम करते पाए गए जिनसे बात कर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं की जानकारी लीं । कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हिमेश्वरी पटले को दूरभाष पर निर्देश दिए कि वह चादरों की नियमित सफाई कराए और आवशक्यतानुसार और कंबल और चादर खरीदना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए की लंबे समय से रेन बसेरों में निवासरत व्यक्तियों के समग्र आईडी अनिवार्य रूप से बनाकर इन व्यक्तियों को शासकीय योजना का लाभ दिलाए । कलेक्टर ने रेन बसेरों में नियमित साफ़ सफ़ाई और मरम्मत के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर ने रेन बसेरों में उपस्थित कर्मचारियों से चर्चा की।

कलेक्टर ने रात्रि में सेठानी घाट स्थित नर्मदा मंदिर पहुंचकर पंडित गोपाल खडडर जी से स्नान पर्व के दौरान घाट पर रहने वाली व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। उल्लेखनीय की आगामी दिनों में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा जिसमें बहुतायत से लोग घाटों पर स्नान करने एवं दान पुण्य करने पहुंचेंगे ।

कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं डिप्टी कलेक्टर डॉक्टर बबीता राठौर को निर्देश दिए कि वह घाट के आसपास एवं बस स्टैंड तथा अन्य जगहों पर भिक्षाटन में लगे लोगों के पुनर्वास करने एवं भिक्षावृत्ति के संबंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म का राउंड लिया और उपस्थित यात्रियों , दुकानदारों और आरपीएफ के जवानों से चर्चा की।
इस दौरान कलेक्टर ने शहर भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिति का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने रात्रि में पुलिस अधीक्षक सहित थाना कोतवाली में पहुंचकर वहाँ पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी पर्व एवं त्योहारो को देखते हुए जिले की कानूनी व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!