गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
निक्षय 100 दिवसीय अभियान के तहत रातीकरार में 88 लोगों का किया गया एक्स- रे
निक्षय 100 दिवसीय अभियान के तहत रातीकरार में 88 लोगों का किया गया एक्स- रे
गाडरवारा । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले की ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में क्लस्टर के अनुसार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान निक्षय 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत लोगों की टीबी की जांच भी की जा रही है।
WhatsApp Group
Join Now
इसी क्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनपद पंचायत चीचली की ग्राम पंचायत रातीकरार में आयोजित शिविर में आने वाले ग्रामीणों को नि:शुल्क टीबी की जांच की गई। इस दौरान 88 लोगों का एक्स- रे किया गया।