धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस:नगर परिषद अध्यक्ष ने किया झंडा वंदन
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस:नगर परिषद अध्यक्ष ने किया झंडा वंदन

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर: नगर में 76 वें गणतंत्र का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर के शासकीय व अशासकीय भवनों पर आन, बान और शान से तिरंगा लहराया। गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन नगर परिषद प्रांगड़ में आयोजित किया गया
सालीचौका नगर परिषद में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। नगर परिषद कार्यालय में सुबह 8:30 बजे नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भवानी प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष, सहित पार्षदगण, नगर परिषद के कर्मचारी, और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जिसके बाद राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी गई और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया ।
तत्पश्चात प्रदेश सरकार के आदेशानुसार नगर में आनंद विभाग द्वारा 25 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया गया इसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा गए आंनद उत्सव में आयोजित पारंपरिक मेलों में नागरिकों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की उत्साहपूर्वक सहभागिता रही है
*हाई स्कूल खैरुआ में भव्य आयोजन*
समीपस्थ शासकीय हाई स्कूल खैरुआ में 76वे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, प्रभातफेरी के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य एम एल साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय परिवार की छात्राओं वैष्णवी वर्मा, पूनम कहार, हर्षिता पटेल, हिमांशु पटेल, आराधना अहिरवार, शोभा यादव, निधि रजक, आफरीन बी, साक्षी रजक, तनु पटेल, कृष्णा विश्वकर्मा, बबिता, ओमप्रकाश वर्मा, शिवम वर्मा, वीरेंद्र यादव, शुभम यादव आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिवकुमार पटेल, सुबोध पटेल, शिवम कौरव, नवनीत त्रिवेदी, सुनील वर्मा और विजय नामदेव ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय पूर्वछात्रों का सहयोग भी कार्यक्रम में प्राप्त हुआ।