वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन ने मनाया गणतंत्र दिवस
वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन ने मनाया गणतंत्र दिवस

गाडरवारा । कठल पेट्रोल पंप के सामने मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन शाखा गाडरवारा ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लाह के साथ मनाया । इस अवसर पर मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन शाखा मैनेजर रश्मि ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर झंडे को सलामी दी व भारत माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया । उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत का गायन करते देशभक्ति के नारे लगाए ।
इस मौके पर लक्ष्मी ठाकुर ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की 26 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारतवर्ष में संविधान लागू हुआ था । अन्नपूर्णा योजना के ओपी गुप्ता ने भी अपने विचार रखते हुए देश के अमर शहीदों को याद किया । कार्यक्रम में विनय पटेल, अजीत कौरव, लक्ष्मीकांत कौरव ,मुकेश नोरिया सहित नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारी व मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन के कर्मचारी उपस्थित रहे ।