गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

गाडरवारा: 76वें गणतंत्र दिवस पर कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित हुआ मुख्य समारोह

76वें गणतंत्र दिवस पर कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित हुआ मुख्य समारोह

गाडरवारा l नगर में गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल भवनों, शासकीय भवनों में ध्वजारोहण कर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देशभक्ति गीतों की धुन सुबह सबेरे से ही गूंजने से सम्पूर्ण नगर देशभक्ति से ओतप्रोत दिखा।

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन नपा परिषद द्वारा सुबह नौ बजे से रूद्र मैदान कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित हुआ। जिसमें समस्त शासकीय एवं प्रायवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बेहतर व्यायाम एवं देशभक्ति गीतों पर पारंपरिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की।

कार्यक्रम के दौरान दर्शक, नागरिकों की भीड़ से कॉलेज ग्राउंड खचाखच भरा नजर आया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा ने ध्वजारोहण से की। ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान एवं मप्र गान की मधुर प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की गई।

इसके पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, एसडीएम कलावती ब्यारे एवं एसडीओपी रत्नेष मिश्रा द्वारा मार्च पास्ट का निरीक्षण कर सलामी दी गई। तत्पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं ने कदम से कदम मिलाकर बैंड बाजों के साथ मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथियों को सलामी दी। मुख्यमंत्री का संदेश वाचन नपाध्यक्ष ने किया।

कार्यक्रम के दौरान पण्डाल में नगर पालिका के समस्त पार्षदगण, अधिकारी कर्मचारी, शिक्षा विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, लोनिवि विभाग आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस विभाग के जवानों ने पूरे कार्यक्रम में चाक चौबंद व्यवस्थाएं सम्भाली। कार्यक्रम के समापन पश्चात प्रतिभागी स्कूलों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों की घोषणा हुई। पुरस्कारों का वितरण उपस्थित नपाध्यक्ष, सभापति, एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा किया गया।

पुरस्कारों के घोषणा होते विजेता स्कूलों के छात्र-छात्राएं दौड़ते भागते पुरस्कार पाने के लिए मंच पर आए और पुरस्कार पाकर काफी प्रफुल्लित हुए। इसके बाद बेहतर कार्य करने वाले सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर मंच से सम्मानित किया गया।

बेहतर प्रस्तुतियों के लिए इन्हें मिला पुरस्कार

मार्च पास्ट में क्रेयान इंटरनेशनल प्रथम, एनसीसी कन्या नवीन द्वितीय, एनसीसी काबरा मेमोरियल तृतीय रहे। व्यायाम प्रदर्शन में प्राथमिक स्तर पर क्रेयान इंटरनेशनल प्रथम, माध्यमिक स्तर पर दक्ष इंटरनेशनल प्रथम, क्रेयान इंटरनेशनल द्वितीय, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल तृतीय रहे।

वहीं हायर सेकेंडरी स्तर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम एवं दक्ष इंटरनेशनल द्वितीय रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक स्तर पर न्यू ऐज पब्लिक स्कूल प्रथम, डायमंड पब्लिक स्कूल द्वितीय, माध्यमिक स्तर पर दक्ष इंटरनेशनल प्रथम, नूपुर कॉन्वेंट द्वितीय, शासकीय किसानी माध्यमिक शाला तृतीय रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम क्राइस्ट चर्च कॉन्वेंट द्वितीय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की प्रस्तुति तृतीय स्थान पर रही। गणतंत्र के मुख्य कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी सुशील शर्मा प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की देखरेख में शिक्षिका अर्पणा ब्राउन एवं सीमा अवस्थी द्वारा किया गया।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!