महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

गाडरवारा। स्थानीय शासकीय स्नातकोतर् महाविद्यालय में सत्र 2025-26 की स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से प्रारंभ हो गई है, प्रवेश के प्रथम चरण के लिए पंजीयन 15 मई से प्रारंभ होकर 30 मई तक चलेगा, प्रथम चरण का सीट आवंटन 5 जून को मिलेगा , महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पी. एस. कौरव एवं प्रवेश प्रभारी प्रो . एन. पी. वर्मा ने उक्ताश्य की जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण में कक्षा बारहवीं पास छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आन लाइन किओस्क के माध्यम से या स्वयम ई प्रवेश एप से मोबाइल द्वारा भी आन लाइन आवेदन कर सकते हैं , छात्र प्रदेश के किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकता है, इसके लिए उसे महाविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं हैं, इस सत्र से महाविद्यालय में एक नया कोर्स बी काम इन रिटेल आपरेशन भी प्रारंभ हो रहा है ,यह रोजगारोन्मुखी अप्रेंटिसशिप आधारित डिग्री प्रोग्राम कोर्स है जिसमें तृतीय वर्ष में सभी छात्रों को आठ हजार रुपये तक मासिक स्टाय फंड भी मिलेगी, इस प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डा. सुनील शर्मा ने बतलाया कि 12 वी कक्षा पास छात्र इसमें प्रवेश ले सकते हैं, इस कोर्स में प्रवेश आन लाईन ही होगा, महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी प्रारंभ की है,जिसके प्रभारी डा. अरुणिमा नामदेव,डा. सतीश अग्निहोत्री एवं डा. अर्चना शर्मा है, प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र किसी भी समस्या के लिए हेल्प डेस्क से सहायता ले सकता है