मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
नगर परिषद सालीचौका में सिंगल यूज पॉलिथीन की जानकारी दीःशपथ दिलाई गई
नगर परिषद सालीचौका में सिंगल यूज पॉलिथीन की जानकारी दीःशपथ दिलाई गई
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुरः गत गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार भुप्रज्ञ फाउंडेशन टीम द्वारा मार्केट/व्यापारिक क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेन गतिविधि के दौरान सभी दुकानदारों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के यूज़ करने से जीवन में होने वाले हानिकारक दुष्परिणामों, इससे होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई ,तथा गतिविधि के दौरान सब्जी की दुकानदारों , या सब्ज़ी मंडी,के पास नागरिकों को समझाया गया
WhatsApp Group
Join Now
सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग न करें एवं उन पर चालानी कार्यवाही भी की जा सकती है सिंगल यूज पॉलिथीन की शपथ दिलाई गई साथ ही अपने दुकान पर दो डस्टबिन एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखें जिसमें नागरिक गण एवं भुप्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर की टीम उपस्थित रहे।