मेरा घर फ़िल्म की शूटिंग का भोपाल में हुआ मुहूर्त
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह हुए शामिल

गाडरवारा । नगर का नाम रोशन करने वाले फ़िल्म अभिनेता साहित्यकार लेखक अभिनेता आशुतोष राणा भोपाल राजधानी स्थित मिंटो हॉल में मेरा घर फ़िल्म की शूटिंग पर आए हुए है । अभिनेता आशुतोष राणा , अरबाज खान एवं संजय कपूर अभिनीत “मेरा घर” हिंदी फिल्म की शूटिंग आरंभ हुई।
सरमन फिल्मस द्वारा बनने जा रही सामाजिक सरोकारों वाली इस फिल्म की शूटिंग का उद्घाटन स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह , पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया । मुम्बई से आये हुए अभिनेताओं का कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप , पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश हमेशा से बॉलीवुड निर्माता निर्देशकों की पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. मध्य प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता फिल्म निर्देशकों को लुभाती रही है. स्वस्थ मनोरंजन के साथ बनने जा रही ये सामाजिक सरोकारों की फिल्म मेरा घर इसलिए भी खास है कि इसमें हमारे अपने मध्य प्रदेश से नाता रखने वाले आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं.